जौनपुर।हॉकर को डायल 112 से शिकायत करना पड़ा महंगा, लाठी से की पिटाई !
हॉकर को डायल 112 से शिकायत करना पड़ा महंगा, लाठी से की पिटाई !
पेपर बांटने के दौरान दबंग से विवाद बढ़ा तो 112 को मिलाया था फ़ोन
खेतासराय(जौनपुर)
अमूमन अगर आप पर कही हमला होता है, तो 112 डायल को शिकायत कदापि न करें वर्ना आप पुलिस के कोपभाजन के शिकार हो सकते है।
मंगलवार को रानीमऊ गांव में एक समाचार विक्रेता की दबंगो से तूतू मैं मैं विवाद बढ़ा तो डायल 112 से सुरक्षा की गुहार लगाना बहुत महंगा साबित हुआ।हॉकर को पुलिस ने उल्टे ही लाठी से पिटाई कर दी। थाने पहुँचकर पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
हुआ यूं की नगर के विद्यापीठ मुहल्ला निवासी परविन्द यादव पेशे से समाचार विक्रेता है, रोज़ की भांति क्षेत्र में अख़बार का वितरण करता है, आरोप है कि उक्त हॉकर ने इलाके के रानीमऊ गांव निवासी रिंकू राजभर राजगीर से एक वर्ष पूर्व चार रूम बनाने का ठेका हुआ था। जिसका का कार्य पूर्ण भी हो चुका था। लेकिन सीढ़ी शेष बची थी।
उक्त गांव में मंगलवार को पेपर बाटने के दौरान हॉकर की राजगीर से मुलाकत हुई तो विवाद बढ़ा तो हाथापाई तक पहुँच गया। परविन्द यादव ने मदद के लिए डायल 112 को मिलाया तो पुलिस तो तत्काल पहुँच गई। आरोप है कि मदद मिलने के बजाए उल्टे ही पीड़ित को लाठी से पिटाई कर दिया।
हॉकर के मुताबिक पुलिस की टीम पहुँची तो आरोपित से किनारे ले जाकर बात की फिर मुझ पर लाठी बरसा दिया। खेतासराय थाने पहुँचकर एसओ श्रीप्रकाश रॉय से तहरीर देकर आपबीती सुनाई।
इस बाबत पूछे जाने पर एसओ ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जाँच की जा रही है।