नव वर्ष के स्वागत के लिये थानाध्यक्ष ने बच्चों में वितरित किया पतंग
नव वर्ष के स्वागत के लिये थानाध्यक्ष ने बच्चों में वितरित किया पतंग
चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर वाराणसी क्षेत्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों को थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने पतंग वितरित किया । जिससे नन्हे मुन्हो के चेहरे खिल्किला उठे l उन्होंने बताया कि विगत 2 वर्षों से करोना काल के चलते बच्चे आउटडोर गेम से दूर है इसलिए उनको आउटडोर गेम से जोड़ने का एक प्रयास है वहीं उन्होंने बताया कि बच्चे ईश्वर के रुप होते हैं।इसलिए उनके मन को पतंग की तरह उड़ने का एहसास होना चाहिए इसलिए मेरे द्वारा यह पहल इसलिए किया गया कि उनके सपनों को एक ऊंची उड़ान देख सकूं और आने वाला कल खुशियों भरा हो और उनके सारे सपनों को निरंतर ऊंचाइयों पर ले जाएं छोटे-छोटे बच्चों को जब पतंग मिली तब उनके चेहरे खिल उठे छोटे बच्चों ने बताया कि पुलिस अंकल बहुत अच्छे हैं क्योंकि हर त्यौहार को बच्चों के साथ मनाते हैं और हम लोगों को बुलाकर तरह तरह के उपहार एवं प्यार दुलार देते हैं l बच्चे अपने पुलिस अंकल अपने बीच पाके बहुत खुश और प्रफुल्लित होते हैं l