बनारस की जनता के लिए है, ये कुछ नमूने बनारस के घाट पर पोस्टर चिपका रहे
रिपोर्ट – रोहित सेठ
बनारस के घाट बनारस की जनता के लिए है, ये कुछ नमूने बनारस के घाट पर पोस्टर चिपका रहे हैं और घाट पर आने वाले लोगो को रोकने व खुल्लम-खुल्ला जनता के साथ हिंसा करने की धमकी दे रहे हैं।
बनारस के लोग तो इनसे नही डरने वाले लेकिन इन लोगों पर प्रसाशन कार्यवाही करने से कतरा रही है, वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस के अनुसार इस तरह के पोस्टर लगाए ही नहीं गए अब सवाल यह आता है कि अगर पोस्टर नहीं लगाएं तो यह वीडियो और फोटो कहां की है ?
ऐसे अराजक तत्व जिनको ना संविधान पर भरोसा है ना कानून का डर ये कभी गिरजाघर के सामने ड्रामा नारेबाजी तो कभी बुंनकरो के मोहल्ले मोहल्ले हुल्लड़ करने की कोशिश। ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस से कतरा रही है, देखिए इतने संवेदनशील मामले पर भी कल के किये हुए ट्वीट पर भी वाराणसी पुलिस और आला अधिकारियों ने जवाब तक देना जरूरी नहीं.