मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे वाराणसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड तैयारियों की समीक्षा के लिए वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग कोविड कंट्रोल और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में क्राऊड कंट्रोल और सिक्योरिटी सिस्टम की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होने कहा कि ‘ओमीक्रान से घबराने की ज़रुरत नहीं है। इसके प्रति सतर्कता और सावधानी रखें। इससे 98 से 99 प्रतिशत लोग घर में ठीक हो सकते हैं लेकिन होम आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।’
विश्वनाथ धाम बनने से श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ है अधिक
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में क्राउड कंट्रोल और सिक्योरिटी की समीक्षा की है। बाबा विश्वनाथ का धाम बनने के बाद यहाँ श्रद्धालुओं का आवागमन तेज़ हुआ है। उसे देखते हुए किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो उसकी फ्यूचर प्लानिंग और तात्कालिक क्या व्यवस्था हो सकती है उसपर बैठक की गयी और कई निर्देश दिए गए हैं।’
ओमीक्रॉन का प्रभाव वायरल फीवर जैसा
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘इसके अलावा वैश्विक महामारी कोरोना के संभावित खतरों को देखते हुए भी यहां एक समीक्षा बैठक की गयी है, जबकि हम लोग राज्य स्तरपर रोज़ाना एक समीक्षा बैठक करते हैं। काशी के सन्दर्भ में विशेष बैठक आज यहां पर की गयी है। ओमीक्रान वैरियंट, जिसे विशेषज्ञ थर्ड वेव कह रहे हैं। वह बहुत खतरनाक नहीं है। उन्होंने बताया कि इसका तीव्र संक्रमण है लेकिन उसका प्रभाव एक वायरल फीवर जैसा बहुत हल्का है, लेकिन सतर्कता और सावधानी बरतनी है। सतर्कता और सावधानी बरतते हुए हर वयक्ति देश को आगे बढ़ाने में योगदान दे और कोरोना से लड़ने में योगदान दे।’
प्रदेश में लग चुकी है 20 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि ‘हम आभारी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन्होंने हर वयक्ति को फ्री में वैक्सीन और सबको वैक्सीन उपलब्ध करवाया है। 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को भी वैक्सीन उपलबध करवाई है, जिसमे हम प्रदेश में 5 लाख का वैक्सीनेशन कर चुके हैं और लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में अभी तक हम लोग कुल 20 करोड़ 75 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़ दे चुके हैं और कोरोना के खिलाफ जो देश की लड़ाई है उसमे वैक्सीन एक बेहतर सुरक्षा कवच है। इन सब चीज़ की समीक्षा की है।’
सभी से की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और काशीवासियों से अपील करते हुए कहा कि ‘ओमीक्रान से घबराने की ज़रुरत नहीं है। इसके प्रति सतर्कता और सावधानी रखें। इससे 98 से 99 प्रतिशत लोग घर में ठीक हो सकते हैं लेकिन होम आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। हमने सतर्कता के लिए प्रदेश में निगरानी समितियों को एक बार फिर एक्टिवेट किया है। अधिक से अधिक टेस्ट करवा रहे हैं और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी कार्य कर रहे हैं और कोरोना की लड़ाई के लिए प्रधानमन्त्री द्वारा जो निर्देश दिया जा रहा है उसी के क्रम में जीवन और जीविका को बचाते हुए प्रदेश काम कर रहा है।
रोहित सेठ