बीजापुर में रिहायशी इलाकों में बाढ़, बोट से किया जा रहा रेस्क्यू
बीजापुर में बाढ़
जानिए मूसलाधार बारिश के बाढ़ जिलेभर में बाढ़ के हालात बने रहे हैं. कई इलाकों में बाढ़ का पानी भरने सुरु हो गया है. प्रशासन रेस्क्यू में लगा है. नगरपालिका बीजापुर क्षेत्र के कई इलाकों में पानी घरों में घुसने लगा है. यहां कई वार्डों में बाढ़ का पानी सड़कों पर है. वार्ड क्रमांक 3 में फासो लोगों को घरों से निकालने का काम जारी हो रही है. नगर सेना की टीम एलर्ट पर है.
आगर-मालवा में लावारिस घूम रहे गौवंश
आगर मालवा जिले में देश का पहला गौ अभ्यारण होने व पंचायतों में नई गोशालाओं के निर्माण के बावजूद सड़क पर बड़ी संख्या में लावारिस हालत में घूम गोवंश घूम रहा है. सड़कों पर घुम रहे लावारिस गायों के बड़े-बड़े झुंड यातायात को प्रभावित कर रहे है. रात में सड़कों पर बैठी लावारिस गायों से लगातार छोटी मोटी दुर्घटनाएं हो रही है. जिम्मेदारों की अनदेखी से कैपेसिटी के बावजूद गौ अभ्यारण और गोशालाओं में पर्याप्त संख्या में गौवंश को नहीं रखा जा रहा है