मुरादाबाद: सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत करतूत सामने आने से हड़कंप मच गया है.

मुरादाबाद: सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत करतूत सामने आने से हड़कंप मच गया है. मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सरकारी स्कूल के टीचर इशत्याक अहमद की अश्लील हरकतों से परेशान छात्राओं का स्कूल जाना छोड़े जाने का मामला सामने आया है.
छात्रों के परिजनों द्वारा स्कूल न जाने का कारण पूछने पर छात्राओं ने परिजनों को टीचर की गंदी हरकतों के बारे में बताया, जिसके बाद छात्राओं के साथ शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे. अविभावकों को देख टीचर इश्त्याक स्कूल से हुआ फरार हो गया. छात्राओं के परिजनों ने टीचर इश्त्याक के खिलाफ कोतवाली ठाकुरद्वारा पर मुकदमा दर्ज करा दिया है, तो वहीं पुलिस फरार टीचर की कर रही है तलाश में जुटी है.
यूपी के संभल जिले में दलित नाबालिग छात्रा की बरामदगी न होने पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने डीआईजी से नाराजगी व्यक्त की हैं. इसके बाद डीआईजी के निर्देश पर एसपी ने चंदोसी के प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया है.चंदोसी कोतवाली के पूर्व में प्रभारी निरीक्षक रहे मुकेश कुमार को दोबारा चंदौसी कोतवाली में तैनाती दी गई है. यही नहीं शिक्षा मंत्री गुलाब देवी द्वारा डीआईजी शलभ माथुर से जन विरोधी कार्य में लिप्त सरकार की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत के बाद एस पी चक्रेश मिश्र ने 4 इंस्पेक्टर और 15 दारोगा के ट्रांसफर कार्य क्षेत्र में बड़ा फेर बदल किया है.