रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर संसद में उठाया आवाज- प्रिया सरोज

रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर संसद में उठाया आवाज- प्रिया सरोज
निशांत सिंह
मड़ियाहूं : मछली शहर की युवा सांसद प्रिया सरोज ने बुधवार को संसद में मडियाहूं रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को उठाया। उन्होंने बताया कि यह मार्ग जौनपुर – मिर्जापुर राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित है। युवा सांसद प्रिया सरोज ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन और यात्री गुजरते है। यह मार्ग वाराणसी,मिर्जापुर,भदोही, मछलीशहर, जौनपुर जलालपुर के लोग इस रास्ते का उपयोग करते है। फाटक बंद होने पर यहां लंबा जाम लग जाता है। जो कि कई घंटे से लोग इस जाम में परेशान होते है।
इमरजेंसी एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसी रहती है जिससे मरीज की जान को खतरा हो सकता है स्कूली बच्चों, तहसील परिसर में आने वाले वकीलों मुवक्किलों आला अधिकारियों व नागरिकों को इस जाम का सामना करना पड़ता है। सांसद ने रेल मंत्री से मडियाहूं रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर बनाने की मांग की है।
इस मांग से क्षेत्र के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि इस समस्या का जल्द समाधान होगा। मडियाहूं रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन लंबा जाम लगता है, जिससे यात्री परेशान रहते हैं। जब भी ट्रेन गुजरने के लिए आती है, बाईपास क्रॉसिंग के पास सड़क के चारों ओर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। सबसे ज्यादा दिक्कत जौनपुर और जमालापुर की ओर जाने वाले वाहनों को होती है, क्योंकि जाम की वजह से उनकी यात्रा में काफी समय बर्बाद होता है। मडियाहूं शहर और चोरारी की ओर जाने वाले यात्री भी जाम के कारण समस्याओं का सामना करते हैं। कई बारी तो घटों यात्री अपनी बारी का इंतजार करते हैं जिससे उनके समय का नुकसान होता है। यह समस्या रोजाना बनी रहती है। लेकिन इसका अभी तक कोई ठोस समाधान सामने निकल कर नहीं आया।
इसके अलावा मडियाहू रेलवे स्टेशन के समीप स्थित क्रॉसिंग पर भी स्थानीय प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। तहसील आने वाले वादकारी,वकील और अधिकारी भी इस जाम से जूझते है। स्टेशन के पास स्थित मडियाहूं पीजी कालेज, बीएनबी इंटर कॉलेज, और गर्ल्स कालेज, के छात्र छात्राओं को भी इस जाम के कारण कक्षाओं में समय पर पहुंचने में परेशानी होती है। यात्रियों का कहना है कि प्रशासन कोई समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालना चाहिए, ताकि जाम की स्थिति में कमी आए और सभी को राहत मिले, इस समस्या के समाधान के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए जैसे कि बाई पास रोड का विस्तार या रेलवे क्रॉसिंग के संचालन में सुधार जरूरी है। सांसद प्रिया सरोज ने बेहतर मुद्दे को संसद में उठाया है।