विवो पैडऔर लैपटॉप से Apple को मिलेगी टक्कर, जानिए क्या होगा इनमें खास
विवो पोड में 11.5 इंच डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज्यूलेशन 2.5K और रिफ्रेशिंग रेट 121 HZ होगा। साथ ही विवो पोड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SOS प्रोसेसर मिलेगा जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा।
विवो पैड के स्पेसिफिकेशन
विवो इस टैबलेट को इंडिया में चाइना में लॉन्च किए गए टैबलेट के समान स्पेसिफिकेशन में लॉन्च करेगी। आपको बता दें विबो Pad की चीन में शुरुआती प्राइस सी अन वाई 2,999 है जो 29,500 रुपये के आसपास होती है। इसके साथ ही वीवो का ये टैबलेट Xiaomi Pad 5 जैसा बताया जा रहा है।
बिबो बुक लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन – वीवो बुक लैपटॉप के बारे में टिपस्टर योगेश बरार ने बताया कि, वीवो इस लैपटॉप को दो मॉडल में Intel i4 और Intel i3 में लॉन्च कर सकती है। साथ ही इन दोनों लैपटॉप में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। आपको बता दें इससे पहले Xiaomi Redmibook और रैल्मे बुक में भी विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया था। विवो बुक लैपटॉप की प्राइस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।