2 बच्चों संग टावर पर चढ़ा युवक बोला- मेरी पत्नी वापस दिलवा दो…..पढ़िए पूरी खबर

कानपुर देहात – थाना अकबरपुर के अंतर्गत पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर एक पति बच्चों को लेकर टावर पर चढ़ गया। पति कहने लगा कि पत्नी के प्रेमी से उसको उसकी पत्नी वापस दिलवाई जाए। नहीं तो वो बच्चों सहित टावर से कूद जाएगा। ये देख आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर थाना अकबरपुर से पुलिस पहुंच गई। काफी मानने के बाद युवक को बच्चों सहित नीचे उतारने में पुलिस सफल हो गई। वहीं युवक की पत्नी ने सभी आरोपों को गलत बताया है।

पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान है पति

कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के गांधी नगर के पास से राहगीर गुजर रहे थे। इसी बीच सड़क किनारे लगे टावर पर युवक चंदन अपने दो मासूम बच्चों को लेकर चढ़ गया। करीब चालीस फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद वो जोर-जोर से शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने उसे समझाते हुए नीचे उतरने को कहा, तो वो बच्चों सहित नीचे कूदने की धमकी देने लगा।

पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी

इस पर लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और काफी समझाने बुझाने के बाद युवक चंदन को बच्चों सहित नीचे उतारा। पुलिस युवक को थाने लेकर चली आई। जहां पर युवक चंदन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के मुन्ना नाम के युवक से चल रहा है। जिसको लेकर जब हमने विरोध किया, तो इन सभी ने मिलकर मुझे जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस से की।

पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई

वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते थककर मैंने आज बच्चों सहित टावर पर चढ़ गया था। वो छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर कहां जाएगा। उसकी पत्नी उसको वापस दिलवाई जाए। वहीं चंदन की पत्नी पूजा ने बताया कि सभी आरोप गलत है। जबकि वो खुद उसके साथ दारू के नशे में मारपीट करता है और गलत-गलत आरोप लगाता रहता है।

अकबरपुर सीओ अरूण कुमार ने बताया कि युवक को बच्चों सहित टावर से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। उसकी समस्या सुनी जा रही है। वहीं उसकी पत्नी को भी बुलाया गया है। जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update