पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 235 ग्राम प्रहरीयों (ग्राम चौकीदारों) को किया गया कम्बल वितरण!

*प्रेस विज्ञप्ति*
*जनपद भदोही दिनांक 01.01.2022*
*-पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 235 ग्राम प्रहरीयों (ग्राम चौकीदारों) को किया गया कम्बल वितरण*
*- पुलिस लाइन ज्ञानपुर में नव वर्ष पर ग्राम चौकीदारों के सम्मान हेतु आयोजित किया गया कार्यक्रम*
*-शीतलहर के प्रकोप से बचने हेतु कम्बल पाकर खिल उठे ग्राम चौकीदारों के चेहरे*
आज दिनांक-01.01.2022 को नव वर्ष पर पुलिस लाइन ज्ञानपुर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रहरी (ग्राम चौकीदार) के सम्मान व बढ़ते शीतलहर के प्रकोप से उन्हें राहत देने हेतु पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 अनिल कुमार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र के ग्रामों में कार्यरत कुल 235 ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरण किया गया। बढ़ते ठंड के मौसम में कम्बल पाकर ग्राम चौकीदारों द्वारा पुलिस अधीक्षक भदोही को धन्यवाद दिया गया।
*उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही श्री राजेश भारती, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।*