वाराणसी में सीएम योगी: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, कहीं ये बातें

वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कोविड के बढ़ते प्रकोप पर शीघ्र काबू पाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जनता से किसी भी प्रायोजन पर और बाजारों, रेस्टोरेंट्स आदि जगहों पर भीड़ लगाने से बचने और बचाने का आह्वान किया।

कहा कि दुकानदारों को प्रेरित किया जाए कि बिना मास्क और दूरी का पालन न करने वालों को सामान नहीं बेचा जाए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाउडस्पीकर से जन जागरूकता पैदा किया जाए। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जाए।

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड के बढ़ते प्रकोप पर शीघ्र काबू पाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निगरानी टीमों को पूरी क्षमता से सक्रिय कर दिया जाए। उन्होंने अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों में ही कैंप लगाएं

कोरोना जांच की गति बढ़ाते हुए अधिक से अधिक जांच किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, प्रदेश में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों में ही कैंप लगाकर मेडिकल टीम से टीकाकरण कराया जाए। कुछ बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल नहीं जाते, उनको सूचीबद्ध करते हुए उन्हें भी टीका लगाए जाने के निर्देश दिए।

चुनावी तैयारियों में कोविड बड़ी चुनौती

चुनावी तैयारियों और कोविड की बढ़ती रफ्तार को एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि पुलिस फोर्स को विशेष रूप से कहा कि उन्हें अपने आपको सुरक्षित रखना है और चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाना है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रोजेक्टर पर कोरोना के लिए की गई तैयारियों और प्रयासों की प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – रोहित सेठ

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update