मुहम्मदाबाद – गो मांस की तस्करी करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – बृजेश जायसवाल
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 कुन्तल 80 किलोग्राम गो मांस सहित आलाकत्ल व अन्य सहयोगी बाट बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान, थाना मुहम्मदाबाद की पुलिस टीम ने गुरुवार को बाजार क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी। मुखबीर की सूचना पर पूर्वांह करीब सवा दस बजे चक्रमण करती हुई टीम मंगल बाजार शेख टोला कस्बा मुहम्मदाबाद के आबिद कुरैशी पुत्र स्व. रफी अहमद कुरैशी उर्फ पुतुल के मकान में जा पहुंची। वहां देखा देखा कि गोवंश का माँस काटकर विक्री हेतु तराजू बाट से तौलकर प्लास्टिक के पन्नी मे पैक किया जा रहा है।
पुलिस टीम ने मौके से आविद कुरैशी व दानिश कुरैशी उर्फ शिब्बू पुत्रगण स्व. रफी अहमद उर्फ पुतुल कुरैशी निवासी मंगल बाजार शेखटोला कस्बा तथा शाहिद उर्फ मोनू पुत्र सरफराज कुरैशी निवासी दर्जी मुहल्ला कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इसके सम्बन्ध में थाना पर गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों को न्यायालय के सपुर्द कर दिया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, अजीत कुमार यादव द्वितीय,मुख्य आरक्षी हरिमाधव पाण्डेय तथा आरक्षीगण चन्दन कुमार, प्रभाकर मिश्रा, नीरज कुमार व रामसागर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर शामिल रहे।