चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया कब कब होने वाले है चुनाव? पढ़िए पूरी खबर!

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का चुनाव आयोग ने आज ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक यूपी में 7 से 8 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुए इन सभी राज्यों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसी के साथ ये भी बता दें कि उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है।

इस साल यूपी में 52.80 लाख डालेंगे वोट नए मतदाता

वहीं पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने राज्य में मतदाता सूची को जारी कर बताया था इस बार मतदाता सूची में कुल 52 लाख 80 हजार 882 लोगों के नाम जोड़े गए हैं. इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है. इस साल नए मतदाताओं में 23 लाख 92 हजार 258 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 28 लाख 86 हजार 988 हैं। वहीं 1 हजार 636 मतदाताओं ने खुद को थर्ड जेंडर के रूप में पंजीकृत कराया है। इन आंकड़ों के हिसाब से नए नामों में इस बार महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबलें कहीं ज्यादा। वहीं निर्वाचन अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि फिलहाल राज्य में कुल 1,74,351 मतदान केंद्र हैं।

यूपी में वोटर कितने?

पिछली बार उत्तर प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 14,71,43,298 थी जो अब बढ़कर 15,02,84005 हो गयी है। इनमें से 24,03,296 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। महिला पुरुष मतदाताओं की बात करें तो राज्य में पुरुष मतदाता कुल 8,04,52,736 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिलाओं की संख्या 6,98,22,416 हैं और प्रदेश में कुल 8853 थर्ड जेंडर के वोटर हैं।

सात फेज में 5 राज्यों में होंगे चुनाव

यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा.

दूसरा फेज-14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

पांचवां फेज- 27 फरवरी

छठा पेज- 3 मार्च

सातवां फेज- 7 मार्च

मतगणना- 10 मार्च

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update