जौनपुर।अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जौनपुर।जलालपुर क्षेत्र के रेहटी रजिस्टेंस कम्पनी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जलालपुर थाने पर कार्यरत हेड कान्स्टेबल अमित सिंह निवासी लक्ष्मनगढ़ थाना बलुआ जिला चन्दौली की उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी । अमित सिंह 2006 बैच के थे ।
मौत की खबर से पूरे पुलिस विभाग में मातम छा गया । इंस्पेक्टर बिजयशंकर सिंह ने बताया कि अभी हम वाराणसी हास्पिटल में है जहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित किया । अमित सिंह के घरवालों को सूचना दे दी गयी है ।
परिजन आ रहे है । । उन्होंने यह भी बताया कि अमित सिंह ड्यूटी पर थे और अपने हल्का क्षेत्र त्रिलोचन की तरफ नोटिस तामिल कराने जा रहे थे ।तभी यह दुर्घटना हुई लेकिन किस वाहन से और कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है ।