जौनपुर।सिपाही के हत्या के प्रयास का आरोपित हुआ गिरफ्तार,सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला
सिपाही के हत्या के प्रयास का आरोपित हुआ गिरफ्तार
लगभग तीन माह पूर्व देर रात हत्या के प्रयास के नियत से सिपाही को मारा था मैजिक वाहन से जोरदार टक्कर
टक्कर से सिपाही को आई थी गंभीर चोटें
सुरेरी-स्थानीय थाने पर तैनात सिपाही शेषमणि कुमार व विजय कुमार लगभग तीन माह पूर्व गश्त पर निकले हुए थे आरोप है कि अज्ञात पिकअप सवार कमरुद्दीनपुर नदी के पास सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दिए थे, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायल सिपाहियों को स्वास्थ केंद्र भेजकर उपचार कराया था। उसी दौरान घायल सिपाही शेषमणि कुमार के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात मैजिक सवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 307/427 मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई थी।
वही सोमवार की भोर में सुरेरी पुलिस गश्त पर निकली हुई थी उसी दौरान मैजिक सवार एक युवक आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम सोनू सरोज 22 वर्ष पुत्र छेदीलाल सरोज निवासी टिकरी खुर्द थाना बड़ागांव जिला वाराणसी के रूप में बताया। गिरफ्तार युवक ने पूर्व में सिपाही को जान से मारने के प्रयास के घटना को भी स्वीकार किया।
वहीं पुलिस आरोपित को मैजिक वाहन UP65FT7909 के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई और आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। इस संबन्ध में थानाध्यक्ष सुरेरी राजनारायन चौरसिया ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूर्व में गिरफ्तार युवक द्वारा सिपाही को जान से मारने का प्रयास किया गया था।