Jaunpur news:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अम्बेडकर जयंती
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अम्बेडकर जयंती
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर । क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक नाहरपट्टी में गुरूवार के दिन प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छात्र छात्राओं के बीच बाबा भीमराव अम्बेडकर का 131वाँ जयंती केक काटकर मनाया । इस पावन अवसर पर बच्चों ने पोस्टर, निबंध तथा स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया ।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को कलम के साथ साथ फल व मिठाईयां दी गयी । इस अवसर पर प्रधान रंजीत गौतम , रामधनी , राजेश कुमार , सुधाकर , साहबलाल , संतोष कुमार , रोशनी देवी , लालदेई , गायत्री तथा छेदी लाल मौजूद रहे ।