जौनपुर।बरसठी में नव दम्पति ने राधा कृष्ण मंदिर में शादी कर समाज को दिया सन्देश
जौनपुर।बरसठी में नव दम्पति ने राधा कृष्ण मंदिर में शादी कर समाज को दिया सन्देश
जौनपुर जिले के बरसठी ब्लाक के शहरमा गांव में राधा कृष्ण मंदिर में आज पहली शादी मौर्य नव दंपति ने रचाई- बरसठी थाना के भदराव गांव की निवासी उमेश मौर्य ने अपनी शादी बरसठी ब्लॉक के सहरमा गांव निवासी पूजा कुशवाहा संग बड़े धूमधाम से राधा कृष्ण मंदिर में अपनी शादी की
पहले दूल्हा पक्ष के लोग मंदिर में पहुंचे बाद में दुल्हन मंदिर में आई और राधा कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण के सामने दोनों एक दूसरे के गले में जयमाल डालकर और सिंदूर डालकर सात फेरे लगाकर वैवाहिक कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुए समाज को एक अच्छा सन्देश दिया
वैवाहिक कार्यक्रम में वर कन्या पक्ष के भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिर में 1 वर्ष में सैकड़ों शादियां कराएंगे जिससे देश में अनायास खर्च की बचत होगी और नवदम्पति का राधा कृष्ण जैसा जीवन होगा ।