सिर्फ 6000 रुपए में हो जाएगी घर की रजिस्ट्री, ऑनलाइन कर सकेंगे भुगतान; जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सिर्फ 6000 रुपए में हो जाएगी घर की रजिस्ट्री, ऑनलाइन कर सकेंगे भुगतान; जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यहां के निवासियों को बड़ी राहत दी गई है। पारिवारिक सदस्यों के मध्य अचल संपत्ति के बंटवारे के लिए स्टाम्प शुल्क लाखों रुपए से कम करके मात्र 5000 रुपए कर दिया है।
जमीन, घर या प्रॉपर्टी के रजिस्ट्री के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती है कि कहां, कैसे और किन दस्तावेजों की मदद से रजिस्ट्री कराई जाती है।
अक्सर यह देखने में आता है कि संपत्ति के बंटवारे के बाद लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटते हुए नजर आते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती की संपत्ति के रजिस्ट्री के कुछ कार्य ऑनलाइन माध्यम से भी किए जा सकते हैं। अगर आप भी अपने प्रॉपर्टी के बंटवारे के बाद घर या जमीन की रजिस्ट्री कराना चाहते हैं तो यहां स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाएगी कि कैसे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कितना और कैसे भुगतान होगा?।।