जानिए योगी आदित्यनाथ ने खत्म किया हिंदू युवा वाहिनी संगठन, सारी इकाइयां अब बंद
अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहचान रहा हिंदू युवा वाहिनी संगठन अब पूरी तरह से खत्म हो गया है. खुद योगी आदित्यनाथ ने इसे पूरी तरह से भग करने का ऐलान कर दिया. अब इस संगठन की कोई इकाई नहीं रहेगी. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ की कई और पहचान थी,
20 साल पहले बनी थी हिंदू युवा वाहिनी
इनमें से एक पहचान थी ‘हिंदू युवा वाहिनी’ संगठन. अब ये संगठन पूरी तरह से खत्हो गया है. यानी अब इस संगठन की सभी इकाइयां खत्म हो गई हैं, चाहे वह जिले की हो या प्रदेश स्तर की, अब हिंदू युवा वाहिनी की कोई इकाई नहीं रहेगी. योगी आदि. लेकिन छिटपुट तौर पर इसकी कई इकाइयां काम कर रही थी
आज के बाद से अब हिंदू युवा वाहिनी जैसा कोई संगठन नहीं होगा, इसे पूरी तरीके से खत्म माना जाएगा. हिंदू युवा वाहिनी वो संगठन है जिसकी नींव खुद योगी आदित्यनाथ ने रखी थी. इसकी शुरुआत गोरखपुर में करीब 20 साल पहले हुई. योगी आदित्यनाथ का खुद भी गोरखपुर में
गोरखपुर में रखी गई थी वाहनी की नींव
वह गोरखपुर मठ के महंत हैं और वहां से सांसद भी चुने गए. योगी आदित्यनाथ का अध्यात्म की दुनिया से राजनीति में आना गोरखपुर और यहां बनी है |
हिंदू यूवा वाहिनी से ही संभव हुआ.
अगर हिंदू युवा वाहनी खुद को एक सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन बताता है. इसकी मूल विचारधारा हिंदुत्व और राष्ट्रवाद है. हि.बसाइट के मुताबिक वह हिंदू समाज के एकीकरण के लिए काम करता है. इसके लिए वह समाज में छुआ-छूत, ऊंच-नीच की भावना को मिटाना चाहते है