वन रक्षक की परीक्षा को दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते हुए महिला सहित तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार
आज दिनांक- 21.08.2022 को जनपद, जौनपुर में वन रक्षक की परीक्षा 36 केन्द्रों पर चल रही थी, जिसमें थाना कोतवाली व लाइनबाजार अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों से इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकल करते हुए महिला सहित तीन छात्रों को पकड़ा गया है, जिसमें टीडी कॉलेज से परीक्षार्थी राजू यादव पुत्र भान सिंह यादव निवासी शिक्षक लाल उर्फ सादोपुर पोस्ट कोहली सिकंदरा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज
2. प्रसाद इंस्टीट्यूट से कमला पटेल पत्नी राजेंद्र पटेल निवासी साधु का पूरा रमईपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज
3. राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज से कौशल यादव पुत्र राम कैलाश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी कपसा सराय जैना थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है