जौनपुर।जलसंरक्षण, नवाचार पर आधारित कार्यशाला का आयोजन
जौनपुर।जलसंरक्षण, नवाचार पर आधारित कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के कुटीर पीजी कॉलेज चक्के मे मंगलवार को परम्परा कृषि मे नई तकनीकी जल संरक्षण नवाचार एवं 21वी शताब्दी के कौशल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन जेपी सिह हाल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी संस्थान की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है कि सभी छात्रों के नैतिक मूल्यों का विकास करना।
प्रोफेसर डॉ आरके पाण्डेय, डॉ अमरेश कुमार, वाचस्पति त्रिपाठी एवं अनिमेष त्रिपाठी ने कृषि जल संरक्षण कृषि से लाभ तथा कृषि मे नवाचार क्यो जरूरी है विभिन्न विषयों पर सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दिए । कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती एवं संस्थापक जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।
संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक नेहरू युवा केंद्र जौनपुर उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था ।
इस अवसर पर राम सिंह यादव, आलोक यादव, रंजीत कुमार, प्रेमचंद भारती, देवेश सिह, अजीत कुमार मिश्र, दुर्गा प्रसाद तिवारी, डॉ अनूप, मुकेश यादव ,लालमणि भारती, कृष्ण कुमार मिश्र सहित सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुज कुमार शुक्ल ने किया।