मीरगंज व बरसठी पुलिस संयुक्त टीम से मुठभेड़ में एक पशुतस्कर के पैर में लगी गोली घायल, 3 पशु तस्कर गिरफ्तार,
- मीरगंज व बरसठी पुलिस संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता:
पुलिस मुठभेड़ में एक पशुतस्कर के पैर में लगी गोली घायल, 3 पशु तस्कर गिरफ्तार
जौनपुर–निशांत सिंह
जौनपुर। मीरगंज व बरसठी पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में तीन पशुत्सक को गिरफ्तार कर लिया। एक पशु तस्कर के पैर मे गोली लगी उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मीरगंज पुलिस बंधबा बाजार बरसठी मोड़ तिराहा के पास रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी पुलिस के मुताबिक इसी बीच एक स्कार्पियों सफेद रंग की कुंवर तिराहे की तरफ से तेज गति से बंधवा तिराहे की तरफ आते दिखाई दी। संदिग्ध प्रतीत होने पर टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया कि उक्त स्कार्पियों का चालक द्वारा तेज गति से बरसठी की तरफ भागने लगा।
जिसकी सूटना आर.टी सेट से कन्ट्रोल रुम व थाना बरसठी दी गई। प्रभारी निरीक्षक बरसठी मय हमराह द्वारा बताया गया कि बरसठी बंधवा रोड पर घेराबन्दी की गई है कि स्कार्पियों पुलिस बल को देखकर पुनः बंधवा की ओर जा रहा है। सूचना पर बिलरा मोड के पहले थानाध्यक्ष मीरगंज मय फोर्स के घेरा बन्दी करते हुए उक्त वाहन का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय बाद एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया कि अपने को घिरा पाकर वाहन में बैठे चालक द्वारा अपने स्कार्पियो वाहन को दाहिनी तरफ पाण्डेय का तरवाँ (पोखरा) सेमरहो की तरफ मोड दिया। चालक के बगल में बैठे एक व्यक्ति ने उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। थानाध्यक्ष मीगंज द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक बरसठी मय हमराह के आ गये। जहाँ पर अन्य फोर्स के साथ घेराबन्दी करते हुए दो अन्य व्यक्तियो को प्रभारी निरीक्षक बरसठी व अन्य फोर्स की सहायता से पकड लिया गया। घायल व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मनीष यादव उर्फ मिन्टू यादव पुत्र शिवलाल यादव निवासी कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली बताया व अन्य पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो दूसरे ने अपना नाम सद्दाम हुसैन पुत्र मुसाफिर निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर व तीसरा व्यक्ति जो अपने को चालक चन्द्रशेखर यादव पुत्र गामा यादव निवासी ग्राम कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली बताया। सभी से भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि हम लोग गो तस्करी करके बिहार में गोवध के लिए ले जाते है। आज भी इस स्कार्पियो में 03 बछडे गोवंश को गोवध के लिए बिहार ले जा रहे थे। मौके पर वाहन में 03 राशि गोवंश बछडा जिनको क्रूरता पूर्वक रस्सी से मुँह व पैर बाँधकर रखा गया है, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम रमेश कुमार थानाध्यक्ष थाना मीरगंज राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना बरसठी जौनपुर उ0नि0 शमीम खाँ थाना मीरगंज जौनपुर।.हे0का0 तारकेश्वर यादव, हे0का0 जितेन्द्र कुमार, का0 पवन कुमार, का0 उदय प्रताप, का0 पवन चौहान, का0 सुदीप सिंह थाना मीरगंज जौनपुर।
5.हे0का0 उमाशंकर सिंह, का0 प्रिन्स मौर्या थाना बरसठी जौनपुर शामिल रहे।