नींव की खोदाई में मिले सिक्के, पुलिस ने निदान के लिए कुछ इस तरह किए पहल
जौनपुर – केराकत कोतवाली क्षेत्र के कनवानी गांव के पुरवा रमगढ़हा में घर बनाने के लिए नींव की खोदाई के वक्त मिले पुराने चांदी के सिक्के के बंटवारे को लेकर मंगलवार को पट्टीदारों में विवाद हो गया।
मामला पुलिस तक पहुंचा तो बुधवार की शाम पुलिस समझौता कराकर सिक्के को दोनों पक्षों में बंटवा दिया।
गांव निवासी रहीम अली ने बताया कि दो दिन पूर्व में घर बनवाने के लिए नींव की खोदाई करते वक्त जमीन से 40 पुराने चांदी के सिक्के मिले।
इसके बंटवारे को लेकर पड़ोस के ही ताज मुहम्मद व इदरीश के साथ विवाद हो गया।
सिक्के के बंटवारे को लेकर एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
इसकी सूचना डायल-112 को दी गई।