Gold Price Today: सोने के दाम में बड़ी गिरावट! 2786 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी लुढ़की; जानिए लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट आई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 52,712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 0.6% गिरकर 69970 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.
नई दिल्ली: Gold Price Today: सोना खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए खुशखबरी है. सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट हुई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 52,712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 0.6% गिरकर 69970 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सोने की दरें तेजी से बढ़ कर अगस्त 2022 के बाद के उच्चतम स्तर 56,200 रुपए के करीब 55,558 रुपये पर पहुंच गई थीं.

सोने की कीमत में हुई गिरावट
दरअसल, रूस-यूक्रेन जंग के बीच वैश्विक बाजार में बिकवाली दिख रही है. कई देशों की आर्थिक हालत खराब हो गई है. अगर वैश्विक बाजारों पर नजर डालें तो आज सोने की कीमतें कम हुई है क्योंकि रेट हाइक की उम्मीदों के चलते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड तेजी देखने को मिली. आज यूक्रेन और रूस के बीच के संकट को खत्म करने के लिए दोनों के बीच वार्ता होगी.

11 माह में बढ़ा सोने का आयात
गौरतलब है कि भारत में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह यानी अप्रैल-फरवरी में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. बढ़ती मांग के चलते सोने का आयात बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था.

कैसे करें सोने की प्‍योर‍िटी की जांच
– 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है.
– 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है.
– 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा.
– 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
– 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.

ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है क‍ि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के ल‍िए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update