Gujrat News – सूरत में केमिकल टैंकर में रिसाव, 6 लोगों की मौत
बड़ी खबर : सूरत में आज सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां पर सचिन जीआईडीसी इलाके में एख केमिकल टैंकर से गैस रिसाव होने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। मिली खबर के अनुसार टैंकर का ड्राइवर सड़क किनारे नाले में रसायन गिरा रहा था। उसी समय गैस लीक हो गई, जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
सूरत में मिल के सामने सो रहे थे मजदूर
घटना में जान गवाने वाले मजदूर प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग कंपनी में काम करते थे जिस समय यह हादसा हुआ वे मिल के बाहर सो रहे थे। खबर के अनुसार अज्ञात टैंकर ड्राइवर खाड़ी में जहरीला केमिकल डाल रहा था। खाड़ी के सामने ही मिल है। पुलिस घटनास्थ्ल पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच चल रही है। ड्राइवर को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं आई है।
गैस लीक में 20 मजदूर घायल
घायल होने वाले मजदूरों की संख्या 20 बताई जा रही है। कई लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। खबर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।