Happy Kiss Day – अपने पार्टनर से किस (Kiss) पाना चाहते है तो यह मेसेज भेज, आपकी विस जरुर पूरी होगी।
New Delhi – आज वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का सांतवा दिन है. जिसे किस डे (Kiss Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन कपल्स किस के जरिए अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन वीक के बाकी दिनों में किसी दिन टेडी डे मनाया गया तो किसी दिन रोज डे सेलिब्रेट किया गयाl लेकिन, आज का दिन सबसे रोमांटिक डे होता है. प्यार का एहसास करवाने के लिए ये दिन बेहद खास होता है. कहते हैं पार्टनर का पहला टच, पहली किस हमेशा याद बन जाती है. ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए पार्टनर को पहले रोमांटिक मैसेज (Kiss Day Wishes) भेजें और फिर वर्चुअल किस से दूर रहकर भी अपने पास होने का एहसास करवा सकते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि आज के दिन आप अपने पार्टनर को (Valentine Day) किस तरह के मैसेज, स्टेटस और इमेजिस भेज सकते हैंl
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही किस कर लेते हैं
Happy Kiss Day 2022
बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क की आग सनम
कि अब हर वक्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है.
हैप्पी किस डे 2022
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो आप
एक नई शुरुआत का पैगाम हो
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे जैसे
मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो जैसे
happy kiss day messages 2022
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो एक सपने जैसी हो,
होंठों से छूकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पांव तक एक मुकाम जैसी हो
Kiss Day 2022