Jaunpur:अपना दल (एस) मासिक बैठक में प्रदेश सचिव ने कहा 17 अक्टूबर को चलो प्रतापगढ़

अपना दल (एस) मासिक बैठक में प्रदेश सचिव ने कहा 17 अक्टूबर को चलो प्रतापगढ़
जौनपुर। अपना दल (एस) जफराबाद विधानसभा की मासिक बैठक लाखापुर गांव में सम्पन्न हुआ जिस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मै प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर पटेल,जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल रही और अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल ने किया एवं संचालन का कार्य जिला महासचिव (आईटीसेल) जमील शेख ने किया।कार्यक्रम में सैकड़ो लोग रहे उपस्थित वहीं प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल ने कहा कि 17 अक्टूबर को डॉ० सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस प्रतापगढ़ में मनाया जाएगा।और वहाँ आप सभी भारी संख्या में पहुँचे वही संगठन को और मज़बूत बनाये और गांव गांव चौपाल लगाकर पार्ट्री का सदस्य बनाये और संगठन को इतना मजबूत कर कि जिससे कि 2024 में फिर एकबार NDA गठबंधन की सरकार बने।
वही चन्द्रशेखर पटेल ने कहा कि और अगले महीने 4 नवंबर को पार्ट्री का स्थापना दिवस अयोध्या में मनाया जाएगा।वहां भी चलने के लिये आप लोग रहें तैयार।सुनीता पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ में इतना ज्यादा भीड़ कर हमारी नेता अनुप्रिया पटेल हाथों को करे मजबूत वही राकेश पटेल ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर किया स्वागत और कहा कि पार्ट्री में आपलोग जुड़कर पार्ट्री को मजबूत करें तभी अपनी मुखिया बहन अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनेगी आने वाला समय अपना दल एस का क्योकि लोग बड़े जोर सोर से पार्ट्री में जुड़ रहे हैं।कार्यक्रम में सुरेश पटेल,प्रेमचंद बेंबंसी प्रथान,अवधेश पटेल,अजय दुबे,आर.एन.पटेल,श्यामलाल पटेल,अंकित पटेल,रेखा पटेल,राजबहादुर पटेल,आसुतोष पटेल, किसान,सौरभ पटेल,सुजीत पटेल,दयाशंकर पटेल,नीरज पटेल,राहुल पटेल, मीरा पटेल,संजू पटेल सहित सैकड़ो लोग रहे उपस्थित।