Jaunpur:अवैध रूप से लाखों की जमीन से कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने खाली कराया कब्जा
अवैध रूप से लाखों की जमीन से कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने खाली कराया कब्जा।
हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट अमीन ने पुलिस बल के साथ कब्जा हटवाया
कई वर्षों की परिश्रम के बाद वादी को मिला न्याय।
जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के सधीरनगंज बाजार में दबंग द्वारा विगत कई वर्षों से गोरा पट्टी ग्राम निवासी बृजलाल चौहान के नाम की लाखों की कीमत की जमीन पर जबरजस्ती कब्जा कर रूम बना लिया गया था जिसमें से एक रूम बनीडीह निवासी कमलेश शर्मा को बेच भी दिया गया था तथा बाकी भाड़े पर दे दिया गया था गौरतलब है कि सधीरनगंज बाजार में बृजलाल चौहान की पुश्तैनी जमीन थी
जिस पर ग्रामसभा निवासी राम सिंगार यादव द्वारा जो इस समय ग्राम प्रधान भी हैं उक्त जमीन पर जबरदस्ती मकान बनवा लिया गया था उसमें से उसका कुछ हिस्सा बनिडीह ग्राम निवासी कमलेश शर्मा को बेच दिया था बाकी भाड़े पर दे दी थी जमीन मालिक पुरी ताकत से अपने हक की लड़ाई लड़ता रहा
आखिरकार उसे हाई कोर्ट से न्याय मिल ही गया मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर कोर्ट के अमीन द्वारा पुलिस फोर्स के साथ पहुँच कर विवादित जमीन से जेसीबी लगाकर कब्जा हटा दिया गया इस मौके पर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रही।