Jaunpur:आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस सख्त, लोगों पर रख रही नजर, बेखौफ मनाइये त्योहार, सुरक्षा के लिए ‘सड़कों’ पर है पुलिस-प्रशासन : एसपी

Jaunpur:आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस सख्त, लोगों पर रख रही नजर,

बेखौफ मनाइये त्योहार, सुरक्षा के लिए ‘सड़कों’ पर है पुलिस-प्रशासन : एसपी

रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। दिवाली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। सड़कों पर आम जनमानस की सुरक्षा के लिए अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं। वही जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आस-पास सघन चेकिंग की जा रही है ।

थाना व चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक ,पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ।

इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक प्रबंधकों से वार्ता की गयी तथा आपातकालीन सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग तथा बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व अलार्म की भी व्यवस्था परखी गई तथा अनावश्यक रुप में घूमने वाले व्यक्तियों को आवश्यक हिदायत दी गयी । इस दौरान बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update