Jaunpur:इफ्तार पार्टी में मुल्क की सलामती के लिए मांगी गयी दुवा
इफ्तार पार्टी में मुल्क की सलामती के लिए मांगी गयी दुवा
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर। अपराध निरोधक कमेटी जौनपुर के उपसचिव एजाज अहमद के आवास पर गुरुवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें गंगा जमुना तहजीब देखने को मिला । उक्त इफ्तार पार्टी आपसी भाईचारा की एक मिशाल कायम करता है ।
उपसचिव ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब ही हमारे क्षेत्र की पहचान है और इसको कायम करने के लिए हम सदैव कटिबद्ध है । उक्त अवसर पर उपस्थित कमेटी के उपाध्यक्ष रतन लाल मौर्या ने कहा कि एजाज भाई सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलते हैं जो इनकी सादगी और अपनेपन को दर्शाती हैं ।
अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने कहा कि इनका हर पहल समाज के उत्थान के लिए होता है । इफ्तार के बाद सभी लोगो ने मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी ।
इस अवसर पर हाफिज मेराज , राजेश सिंह, हरीश सरोज , लियाकत अली , मीरु अहमद , डॉ बालकृष्ण आनंद, इनाम , दिलशाद, हाफिज आज़ाद, फैज , मुंगना देवी , जाफरून , अनीता मौर्या, शिल्पा देवी, मो आरिफ , विनोद पटेल आदि मौजूद रहे ।