Jaunpur:कुटीर पीजी कॉलेज में नशा मुक्ति परं हुआ नाटक —
Jaunpur:कुटीर पीजी कॉलेज में नशा मुक्ति परं हुआ नाटक —-
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।—-आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता सप्ताह मनाये जाने के क्रम में उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार “नशा मुक्ति” विषय पर कुटीर पीजी कालेज, चक्के में छात्र छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका एवं जनजागरूकता सन्देश का मंचन किया गया। लघु नाटिका के जरिये पात्रों ने शराब, गुटका, तम्बाकू, ड्रग्स, इत्यादि नशे से होने वाली हानियों पर लघु नाटिका द्वारा प्रकाश डाला। लोगो को नशा से बचाव एवं मुक्ति के प्रति जागरूप किया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रभारी डॉ अमरेश कुमार, डॉ पूनम सिंह, डॉ अनुज शुक्ल, डॉ मुकेश यादव, सुश्री प्रियंका उपाध्याय के साथ अन्य शिक्षकगण तथा क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत मे छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति के नारों ने जनमानस को भाव विभोर कर दिया। नाटिका की रूपरेखा अनामिका शुक्ला के द्वारा रखी गयी एवं नाटक का संचालन छात्रा अंजलि यादव ने किया। नाटक के मंचन के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के एनसीसी लेफ्टिनेंट चित्रसेन गुप्ता ने किया।