Jaunpur:छात्राओं की उड़ान को पंख लगा रहा अंबर फाउंडेशन-मनोकामना राय

छात्राओं की उड़ान को पंख लगा रहा अंबर फाउंडेशन-मनोकामना राय_

हर वर्ष सैकड़ों छात्राओं को IAS/PCS फ्री कोचिंग कराना लक्ष्य – वफा अब्बास_

मोहम्मद अरसद
जौनपुर-अंबर फाउंडेशन व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रेरित “कलेक्टर बिटिया” का कार्यक्रम मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में गुरुवार को संपन्न हुआ ।मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने कहा कि हर मां-बाप का यह सपना होता है उनके बच्चे आईएएस,आईपीएस, पीसीएस बनकर ना सिर्फ देश की सेवा करें बल्कि समाज में उनका व उनके परिवार वालों का नाम रौशन हो, उनके सपनों को पूरा करने के लिए अंबर फाउंडेशन ने (ध्येय IAS) कोचिंग सेन्टर के साथ मिलकर उन बच्चों को अपने सपने पूरा करने में सहयोग देगा जो गरीबी बेबसी के चलते अपनी पढ़ाई को आगे नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि यदि इन लड़कियों में हौसला बढ़ाने के लिए ऐसे लोग सामने आते हैं तो उनके सपने जरूर पूरे होंगे छात्रों को उन्होंने अपनी इस सफर अपनी सफलता का राज बताते हुए आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी अंबर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफा हुसैन साहब ने कहा कि हम लोग ध्येय आईएएस कोचिंग के साथ मिलकर प्रत्येक वर्ष 300 छात्राओं को आईएएस आईपीएस का पीसीएस बनने के लिए फ्री कोचिंग छात्रावास के साथ उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं इसका लाभ उन हजारों बच्चों को मिल सकता है जो लड़कियां अधिकारी बनने की कोशिश में अपना सपना पूरा करना चाहते हैं वे एक प्रवेश परीक्षा के ज़रिए अपना चयन करवा सकते हैं अंबर फाउंडेशन उनके सपनों को निशुल्क पूरा करने में अपना योगदान देगा फाउंडेशन ध्येय आईएएस कोचिंग से आए विजय प्रताप ने बताया कि कैसे आज देश के अंदर एक आम नागरिक व गरीब अपने सपनों को पूरा करते हुए आईएएस आईपीएस बनकर न सिर्फ देश की सेवा कर रहे हैं बल्कि अपने जिले और परिवार का नाम भी रौशन कर रहे हैं प्रेस क्लब केराकत के अध्यक्ष अब्दुलहक अंसारी ने भी छात्राओं से कहा कि यदि उनके अंदर कुछ बनने की तमन्ना है तो वह इस संस्था से जुड़कर अपने सपनों को जरूर पूरा करे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन नसीम ने लोगों का आभार प्रकट किया कि अंबर फाउंडेशन ऐसे नेक कार्य कर रहे हैं जिनके जरिए उन गरीब बेसहारा बच्चियों के सपने पूरा होंगे जो किन्हीं कारणों से पढ़ाई छोड़ देते हैं सभी आए हुए अतिथियों ने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान की अपार प्रशंसा की इससे पूर्व शाहिद हुसैन गुड्डू ने अतिथियों का स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया किया कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख,अहमद अब्बास खान,आरिफ मुख्तार ने किया इस कार्यक्रम में (ध्येय IAS)काउंसलिंग चांसलर दीप्ति बाजपेई,जमानत अली नगराना फाउंडेशन के अध्यक्ष अरशद,डॉ शाहनवाज खान डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ निलेश सिंह,डॉ ममता सिंह डॉक्टर शाहिदा परवीन,डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ प्रवीण यादव,महाविद्यालय परिवार एवं हजारों की संख्या में छात्राएं मौजूद रही

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update