Jaunpur:जेड एम फॉउंडेशन की तत्वाधान में कैंटीन का हुआ उदघाटन, कवि सम्मेलन में कवियों की परस्तुति ने बांधी समा

Jaunpur:जेड एम फॉउंडेशन की तत्वाधान में कैंटीन का हुआ उदघाटन,

कवि सम्मेलन में कवियों की परस्तुति ने बांधी समा

रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद

खेतासराय(जौनपुर)सोमवार को जेड एफ एम फाउंडेशन की जानिब से फूलपुर में मात्र 15 रुपये कैंटीन का नवागत कोतवाल निहार रंजन कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन हुआ । श्रोता देर शाम तक गोंता लगाते रहे । तहसील मुख्यालय के पास कार्यक्रम के चलते वादकारी भी रचनाओं का आनंद लेते दिखे ।
यहाँ आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को आना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से नही आये ।
कैंटीन के उद्घाटन के पश्चात मुशायरा का आगाज़ हुआ ।
शायर नसीम साज़, ये मेरा वतन है.. वतन है , तुम इसको ग़लत नज़र से क्यों द्वखते हो ।। लोगों ने ख़ूब पसंद किया ।
सलमान घोसवी की परस्तुति वफ़ा ऐसा खुलूस दीया है, हमारे दीयों पर जलाया है …पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
ज़्यादा आज़मी की रचना
‘हिन्दू मुसलमान बाद में बनना, पहले बन जाओ इंसान’ पर लोगों ख़ूब सराहा । संचालन रफ़ीक ने किया ।
कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष जीशान अहमद ने बताया कि गरीबों व असहायों के लिए मात्र पन्द्रह रुपये में भोजन की वयस्था की गई है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार अंचल, नौशाद अहमद मंसूरी, शादमान अहमद, संदीप यादव, अंकित उपाध्याय समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update