Jaunpur:दर्जनो दलित महिला पुरुष सपा में हुए शामिल, सिद्धीकपुर गांव में आयोजित हुआ सदस्यता सम्मेलन

Jaunpur:दर्जनो दलित महिला पुरुष सपा में हुए शामिल,
सिद्धीकपुर गांव में आयोजित हुआ सदस्यता सम्मेलन
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर गांव में दलित बस्ती में समाजवादी पार्टी की बैठक हुई ।जिसमें दर्जनों दलित महिला पुरुष सपा की सदस्यता लेते सपा मे शामिल हो गए। लोगों ने बढ़ती हुई महंगाई को जिम्मेदार बताया ।
समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता एव सदस्यता सम्मेलन सिद्दीकपुर के दलित बस्ती प्यारेलाल भारती के निवास स्थान पर हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को नाकाम सरकार बताया और कहा यह भेदभाव से कम कर रही है। सपा नेता अमित यादव ने कहा कि बाबा साहब के सपनों का सर्वजन एकता की समाजवादी भारत बनाने के लिए सपा बीड़ा उठाया है। सत्ता के करनी कथनी के अंतर के चलते अब लोग अपनी मानसिकता बदल रहे हैं और समाजवादी पार्टी में की नेतृत्व को स्वीकार कर रहे हैं। दलितों के साथ अन्याय बढा है और समाजवादी पार्टी दलितों के साथ खड़ी है।
सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लोग अपनी मन्सा को बदल रहे हैं और पिछड़े दलित तेजी के साथ सपा से जूड़ रहे हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है। इस दौरान 80 से अधिक लोग सपा की सदस्य लिए और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए ।बैठक का संचालन सेक्टर प्रभारी दारा सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर प्यारेलाल की अगुआई में लोग समाजवादी पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर बूथ प्रभारी राजेश यादव, राजबहादुर यादव, शंकर गौतम, भोला गौतम, रविशंकर गौतम, राजेश गौतम, फेरई गौतम, रमेश भारती, निर्मला देवी ,सुशीला देवी ,राजपति देवी, सुमित्रा देवी ,मीणा लोग मौजूद रहे