Jaunpur:दलित महिला से गैगरेप ,तीन नामजद सहित छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Jaunpur:दलित महिला से गैगरेप ,तीन नामजद सहित छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर ।थाना सरपतहां क्षेत्र मे तीन दिन पहले जनपद सुल्तानपुर की एक दलित महिला से छ लोगो ने किया सामोहिक दुष्कर्म ।पीडिता के तहरीर पर तीन नामजद तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

ज्ञात हो कि जनपद सुल्तानपुर जिले के थाना कादीपुर कंकना गांव निवासी 32 वर्षीय दलित विवाहिता ने 10 जुलाई 22 को देर शांम लगभग आठ बजे अपने दोस्त के साथ शाहगंज स्थिति बहन के घर बाईक से जा रही थी।

थाना सरपतहां क्षेत्र अन्तर्गत अर्सिया मोड के आगे एक ढाबे के पास छ लोग मेरी बाईक रोक कर और मेरे दोस्त को भलाबुरा कह कर भगा दी ऐ।तद उपरांत मुझे जबरजस्ती खिचते हुए लखनऊ — बलिया राज्य मार्ग के किनारे एक झाडी मे ले गए

जहां पर मेरे बिना मर्जी से बारी बारी से छ युवको ने मेरे साथ दुष्कर्म किऐ और दुष्कर्म के दौरान आपस मे बातचीत करते हुऐ एक दुसरे का नाम लेते हुऐ अर्पित नामक युवक ने अपने मोबाइल मे वीडीओ बना लीऐ।

सौर भ और ऋषभ का नाम बात चीत के दौरान हमने सुना।तीन युवको का नाम पता मुझे नही मालूम है।उसी समय मेरा मोबाईल और कान की बाली गिर ग ई और चिल्लाने लगी। जब मैने उन लोगो से पूछने लगी तो जातिसूचक शब्दो को प्रयोग करते हुऐ जान से मारने की धमकी भी दीऐ।

किसी तरह से जान बचाकर घर आ ई ।अगले दिन मंगलवार को सरपतहां थाने आकर छ लोगो के खिलाफ लिखित तहरीर दी।घटना की सूचना पाते ही तत्काल क्षेत्राधिकारी शाहंगज अंकित कुमार ने थाने आकर पीडिता से पूछ ताछ कर घटना स्थल का मुवायना करते हुऐ एस ओ संजय कुमार सिह को मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दि ऐ।

वही पीडिता के तहरीर पर धारा 376 डी ,506,504 ,3( 2)v अनुसूचित जाति एंवम जनजाति नृषंसंशता निवारण अधिनियम 1989संशोषधन 2815 दर्ज अर्पित कुमार ,ऋषंफ व सौरभ तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।वही मुकदमे मे फंसे युवको के परिजन ने आरोप लगया है कि उक्त महिला स्वयं यूवको से अपने मर्जी से मिलने आई थी

काम न बनने पर ब्लैकमेल के तहत फर्जी फंसा कर मुकदमा पंजीकृत कराई है।मेरे बच्चे निर्दोष है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।इसी सन्दर्भ मे एस ओ संजय कुमार सिह ने बताया कि पीडिता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके मेडिकल परिक्षण के लिऐ भेज दिया गया है।जल्द ही अभियुक्त गिरफ्तार होगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update