Jaunpur:नवरात्र त्यौहार मद्देनजर रामपुर नवागत थानाध्यक्ष व्यापारियों संग की बैठक
नवरात्र त्यौहार मद्देनजर रामपुर नवागत थानाध्यक्ष व्यापारियों संग की बैठक
जौनपुर।रामपुर थाना परिसर में नवरात्र त्योहार मेला के मद्देनजर गुरुवार को व्यापारियों संग बैठक हुई सम्पन्न ।जिसमें नवागत थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा कर व्यापारियों से जानकारी ली और व्यापारियों से कहा कि सभी अपने अपने प्रतिष्ठान में सीसी कैमरा लगवा ले जिससे सभी गतिविधियों पर कैमरे का नजर रहेगा और उन्होंने कहा कि मैं आप लोगो के सेवा के लिए सदैव तत्पर हु जब भी कोई समस्या आये आप लोग मुझे तुरंत फोन से अवगत कराएं,तत्काल उस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा,
व्यापारियों ने नेशनल हाईवे पर चल रहा धीमी गति कार्य पर नाराजगी जताई और कहा कि रामपुर नगर में ऐतिहासिक मेला लगता है जिसमे अगल बगल गांवो से लगभग हजारों की भीड़ होती है,सड़क सही नहीं होने से भरत मिलाप पर झांकी निकालने में काफी समस्या होगी जबकि इसकी सूचना कई बार किया गया लेकिन एन एच के विभागीय अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
इस समस्या पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मैं पत्राचार के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करा दूँगा।
बैठक में विनोद जायसवाल चेयरमैन, रमेश दुबे मंडल महामंत्री, शीतला प्रसाद जायसवाल,छेदीलाल जायसवाल ,मनीष जायसवाल,पीयूष बरनवाल, विवेक जायसवाल, वकील अहमद, महेंद्र जायसवाल, प्रभु जायसवाल, पंचम मिश्रा, इरफान मंसूरी सभासद, भोरिक सोनकर, इत्यादि लोग मौजूद रहे।