Jaunpur:पोखरे की रखवाली कर रहे अधेड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गम्भीर, चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए किया रेफर

Jaunpur:पोखरे की रखवाली कर रहे अधेड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गम्भीर,

चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए किया रेफर

घटना को पुरानी रंजिश प्रधान प्रतिनिधि से जोड़ा जा रहा है

खेतासराय(जौनपुर)

स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में शुक्रवार की सुबह तीन संख्या में आये बदमाशों ने पोखरे की रखवाली कर रहे एक अधेड़ पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया । आननफानन में स्वजनों ने पीएचसी सोंधी ले गए जहाँ डॉक्टरों ने सदर अस्पताल स्थानन्तरित कर दिया । घटना को लेकर प्रधान प्रतिनिधि से पुरानी रंजिश बताई जा रही है । सूचना पर पहुँचे सीओ शाहगंज शुभम तोदी भारी पुलिस बल के साथ तफ़्तीश में जुट गए । परिजनों की तहरीर पर एक अज्ञात समेत चार लोगों को नामजद किया गया है ।

मझौरा गांव निवासी 47 वर्षीय रुस्तम उर्फ अबूजर पुत्र अबूशाद मछली पालन किए हैं। पोखरे पर बने कमरे में सोए थे। प्रातः क़रीब पांच बजे दरवाजा खोलकर जैसे बाहर निकले पहले से खड़े बदमाशों ने रुस्तम पर फायर झोंक दी। उन्हें कुल पांच गोलियां लगी है। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन और ग्रामीण पहुंचते बदमाश वहां से भाग लिए। परिजनों ने सोंधी पीएचसी के बाद उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। चर्चा है कि गांव में विकास कार्यों को लेकर रुस्तम ने सरकारी पोर्टल पर ग्राम प्रधान की शिकायत की थी। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
गोली से घायल के भाई जावेद अहमद की तहरीर पर हत्या का प्रयास, मारपीट और जान से मारने की धमकी का एफआईआर दर्ज हुई है । जिसमें अफरोज़ उर्फ़ बब्लू उर्फ़ वसीम अहमद पुत्र हकीमुद्दीन, मो आरिफ़ पुत्र निजामुद्दीन, यासिर पुत्र स्मसाद समेत एक अज्ञात को नामज़द किया गया है ।
एसओ चंदन रॉय ने बताया कि कई बिन्दुओ पर जाँच की जा रही है । आरोपितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । सुरक्षा को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात किया गया है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update