Jaunpur:प्रधानपुर के रामलीला में धनुष यज्ञ का हुआ मंचन

Jaunpur:प्रधानपुर के रामलीला में धनुष यज्ञ का हुआ मंचन
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में शिव मंदिर परिसर में गुरुवार की रात्रि में धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। जिसमें श्री राम ने स्वयंबर में जाकर स्वयंबर के शर्तों के मुताबिक शिव धनुष को तोड़कर सीता जी विवाह किया। शिव धनुष टूटते ही परशुराम आ गये और क्रोधित होकर राजा जनक से पूछे की शिवधनुष को किसने तोड़ा है । राजा जनक ने सीता विवाह के स्वयंबर की बात बताई तो तो परशुराम आग बबूला हो उठे ।
और परशुराम तथा लक्ष्मण के बीच काफी संवाद हुआ । और बाद में शंका समाधान करने के लिए श्री राम से राम रमापति के धनुष को खीचकर प्रत्यंचा चढाने को बोले तो श्री राम ने धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा दिया और तब परशुराम को विस्वास हुआ कि राम भी भगवान विष्णु के अवतार हैं और शान्त होकर तपस्या करने पहाड़ पर चले गए ।
इस अवसर पर भूल्लन मिश्रा , विनोद सिंह पप्पू, तेज बहादुर सिंह बब्बू , अशोक सिंह, राजन मिश्रा, बियन्त सिंह झून्ना , गायत्री सिंह, मुकल सिंह, अजय सिंह, राहुल सिंह, गुड्डू श्रीवास्तव सहित सभी रामलीला समिति के पदाधिकारी गण मौजूद रहकर शान्ति व्यवस्था बरकरार रखने में जुटे रहे।