Jaunpur:प्लाई पत्ता से लदी ट्रक पलटी बाल- बाल बचा ट्रक ड्राइवर

प्लाई पत्ता से लदी ट्रक पलटी बाल- बाल बचा ट्रक ड्राइवर
बराती गाड़ी बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
राजकुमार बेनबंशी की रिपोर्ट
जौनपुर/ जलालपुर अस्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि में स ई नदी पुल के पास प्लाई पत्ते से लदी एक ट्रक सामने से आ रही एक वाहन को बचाने चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई जिसमें चालक बाल-बाल बच गया।
बताते चलें कि प्लाई पत्ते से लदी ट्रक माल लादकर लखनऊ से कोलकाता के लिए जा रहे थे जैसे ही वह जौनपुर जिले के जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के इंजरी गांव के पास लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सई नदी पुल के पास पहुंची थी
कि ठीक सामने से वाराणसी की तरफ से जौनपुर के लिए जा रही एक बराती वाहन को बचाने चक्कर में ट्रक वाहन चालक अपनी गाड़ी ट्रक को ना संभाल पाया जिस से वह असंतुलित होकर पुल के पास पलट गई आप बताते चलें कि अगर यह ट्रक पुल से लगभग 70 फीट खाई में गिरती तो ट्रक चालक की जान जा सकती थी
ट्रक चालक ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है वही ट्रक चालक नरेश यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी ग्राम जिला चित्र झारखंड चालक ने घटना की सारी सूचना कंपनी के मालिक और ट्रक मालिक को सूचना दे दी