Jaunpur:बरसठी थाना परिसर में नग्न होकर हंगामा कर रही किन्नरों का वायरल वीडियो पुराना
Jaunpur:बरसठी थाना परिसर में नग्न होकर हंगामा कर रही किन्नरों का वायरल वीडियो पुराना
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी : स्थानीय थाना परिसर में नग्न होकर हंगामा कर रही किन्नरों का वायरल वीडियो पुराना 15/09/2024 का बताया जा रहा वीडियो किन्नरों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही होने के बाद भी किया गया है यह कृत्य।
आप को बता दे बरसठी थाना क्षेत्र में आशा किन्नर और बबली किन्नर का अलग अलग ग्रुप है जिनका एरिया बटा हुआ है। उसके बावजूद एक दूसरे के एरिया में जाकर बधाई मांगने के कारण दोनो गुटो में विवाद उत्पन्न हो गया था। यह विवाद पहले 12/09/2024 को चतुर्भुजपुर में हुआ था दोनो तरफ से थाना पर तहरीर मिला पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। ठीक उसके तीसरे दिन फिर से दोनो गुट आपस में विवाद कर लिए बबली किन्नर के लोगो को आशा किन्नर के लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। और दो लोगो को अपने साथ आशा किन्नर और उनके साथियों ने अपने साथ ले गई, जब बबली किन्नर ने इसकी सूचना आकर पुलिस को दी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ आशा किन्नर दारा ले जाए गए दोनो किन्नरों को पुलिस ने ढूंढ निकाला और आशा किन्नर और उनके साथियों पर बबली द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया। उसके बावजूद किन्नरों ने इस प्रकार का कृत्य थाना परिसर में करके अपनी जिद पर अड़ गई की अभी गुनहगारों को मेरे सामने लाओ नही तो हम तब तक ऐसे ही करेंगे जब की पुलिस आरोपियों की तलास के लिए टीम लगा दी थी। फिर थाना प्रभारी ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और घायलों का इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।