Jaunpur:मड़ियाहूं नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे का हुआ विस्तार,नगरवासियों को मिला गृहकर टैक्स माफी प्रमाणपत्र

Jaunpur:मड़ियाहूं नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे का हुआ विस्तार,नगरवासियों को मिला गृहकर टैक्स माफी प्रमाणपत्र

जौनपुर। मड़ियाहू नगर पंचायत द्वारा सीसीटीवी कैमरे की विस्तार एवं गृह कर टैक्स माफी के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन नगर के उषा ऊपवन मैरिज हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारूकी ने किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मडियाहू पीजी कॉलेज के प्रचार्य प्रो. डॉ. सुरेश पाठक ने कहा कि नगर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाकर नगर अध्यक्ष ने नगर को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है अब कोई भी अपराधी अराजक तत्व एवं बहन बेटियों के ऊपर बुरी नजर रखने वाले पर यह कैमरा वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि नगर अध्यक्ष नगर की विकास में चार-चार लगाने का कार्य कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष से नगरवासी जो अपेक्षा रखे थे उस पर वह खरा उतर रही है जिसके लिए हम उनको बधाई देते हैं।


नगर अध्यक्ष के पति कमाल अख्तर फारूकी ने कहां की हम हो अथवा हमारी पत्नी नगर के विकास में जो भी कर सकता हूं वह कर रहा हूं कमियां तो हर आदमी में है अगर थोड़ी कमियां है तो उसे कमी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने बताया कि खैरूद्दीनगंज वार्ड में 38 हाईटेक कैमरों से नगर वासियों की निगरानी किया जा रहा है। इसके अलावा चुनाव में हमारे द्वारा किए गए गृह कर टैक्स माफी के लिए इस कार्यक्रम में करीब 100 लोगों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जो कार्यक्रम में नहीं आ सके हैं उनको उनके ही वार्ड में स्टाल लगाकर रसीद एवं प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में नगर वासियों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था और हिंदू परिवारों के लिए वाराणसी, जौनपुर में दाह संस्कार के लिए जाने तक शव वाहिनी की भी नि:शुल्क व्यवस्था शीघ्र करूंगा।
अध्यक्षता कर रही नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारूकी ने कहा कि हम नगर के विकास में कोई और कसर नहीं छोड़ेंगे अगर कहीं कोई हमसे गलतियां हो जाती है तो हमें अवगत कारण हम सुधारने का हर प्रयास करेंगे नगर वासियों को खुश देखना ही हमारा मकसद है। नगर अध्यक्ष ने आए हुए समस्त नगर वीडियो अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने सीसीटीवी कैमरे की विस्तार के लिए रिमोट कंट्रोल से एलसीडी टीवी को चालू किया। उसके बाद इं. रणजीत मौर्य ने एक-एक घर एवं रास्ते को सीसीटीवी में दिखाया।
इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू, रिंकू सभासद, नितेश सेठ पूर्व सभासद, राजेंद्र सोनकर “गुंडा” सभासद, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान यादव, रहमत खां, सभासद इजहार अहमद गुड्डू, स्वामीनाथ चौहान, ओम प्रकाश साहू, श्याम मिश्रा, विनय कुमार सिंह झगड़ु, गुलजारीलाल चौहान, रविंद्र सिंह, डॉ. शिवाकांत तिवारी राजकुमार मिश्रा, वैश्य फारूकी समेत तमाम नगर वासी एवं महिला नगरवासी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update