Jaunpur:मड़ियाहूं में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत

Jaunpur:मड़ियाहूं में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत
जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के घमहापुर गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री गंभीर घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में राजमिस्त्री की मौत हो गई। मौत की समाचार जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया।
घमहापुर निवासी मुन्ना उर्फ कैलाश राजभर पुत्र रामबली उम्र 50 वर्ष राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार की शाम वह चोरारी बाजार आया हुआ था जहां से देर रात घर जा रहा था। चोरारी जलालपुर रोड पर उसे अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर से राज मिस्त्री गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उठाकर स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर वाराणसी जाते समय रास्ते में राजमिस्त्री की मौत हो गई। परिजनों ने शव घर ले आकर 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश सिंह एवं पुलिसकर्मी घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजमिस्त्री की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाल विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वैधानिक कार्रवाई किया जा रहा है।