Jaunpur:मसीदा के डीहबाबा मंदिर पर मनबढो ने की थी फायरिंग,गांव में फोर्स तैनाती के साथ आरोपियों के घर दे रही दबिश

मसीदा के डीहबाबा मंदिर पर मनबढो ने की थी फायरिंग,गांव में फोर्स तैनाती के साथ आरोपियों के घर दे रही दबिश
सिकरारा थाना क्षेत्र के मसीदा गांव के बन्हवारेबीर बाबा मंदिर पर फायरिंग कर प्राणघातक हमला करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात लोगो पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में लग गई है। घायल विकास के भतीजे रितेश की तहरीर के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे करीब उक्त मंदिर पर विकास व प्रमोद यादव जल चढ़ाने को गये थे
,वहाँ पहले से मौजूद शुभम यादव उर्फ जगलर,अविरल उर्फ छोटू,अभिषेक यादव,साथीअमन यादव ,राहुल उर्फ माइकल , प्रिंस उर्फ टिंकू, तथा दुर्गम यादव ,दोनो को माँबहन की गा लियां देते हुए एक राय होकर लात घूसों से मारने लगे,शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग पहुँचकर बीच बचाव करने लगे तभी शुभम व अविरल साथियों के ललकारने पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से फायरिंग करने लगे,दोनो की फायरिंग से विकास,प्रमोद ,मुकेश और राम नरायन को गोली लगी सूचना पाकर पुलिस चारो को जिला अस्पताल भेजवाया,
पीड़ित ने तहरीर में शिकायत की कि उपरोक्त मनबढ़ गोलबंद किस्म के है सभी उक्त मंदिर पर शराब व गांजा का नशा कर पूजा करने आने वाली महिलाओं को छीटाकसी करते है मना करने पर मारपीट करते है जिसके चलते आज यह वारदात हुई।
पुलिस मिली तहरीर के आधार पर उपरोक्त सात के विरुद्ध धारा 147,307,323,504,506,आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश डाल रही है साथ ही गांव में सीआरपीएफ फोर्स के साथ मार्च करने के साथ पुलिस बल तैनात कर दी गई है।