Jaunpur:महाकवि चंचल जौनपुरी स्मृति द्वार का उद्घाटन विधायक आर.के. पटेल ने फीता काटकर किया।

महाकवि चंचल जौनपुरी स्मृति द्वार का उद्घाटन विधायक आर.के. पटेल ने फीता काटकर किया।
रामपुर। रामपुर क्षेत्र के बंसीलाल इंटर कॉलेज सेमुही रामपुर जौनपुर के पास बना महाकवि चंचल जौनपुर स्मृति द्वार का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक आर. के. पटेल ने आज 30 अप्रैल को सायं काल 5:30 बजे फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. पटेल ने कहा कि चंचल जौनपुरी के पुत्र अंजनी सेठ ने महाकवि जी का स्मृति द्वार का निर्माण कराकर उनके स्मृति मे बनाए गये द्वार को बनवाकर एक बड़ा ही अच्छा कार्य किया हैं। आज मैं भी उद्घाटन कर अपने को गौरवान्वित समझ रहा हूँ। ऐसे महापुरुषों का स्मृति हमेशा हमेशा करते रहना चाहिए।
उद्घाटन मुख्य रूप से डा.आर.के.पटेल, डा. अमरनाथ सिंह, डा.अवधेश सिंह, श्यामधर मिश्र,रमेश दूबे, संजय दूबे सहित काफी लोग मौजूद रहे।
अंत में आये हुए लोगों ने पुत्र अंजनी सेठ के प्रति संवेदना व्यक्त किया।