Jaunpur:युवा पत्रकार को किया सम्मानित, अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी ने बढ़ाया सम्मान

युवा पत्रकार को किया सम्मानित,
अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी
ने बढ़ाया सम्मान
खेतासराय(जौनपुर )। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शनिवार और रविवार को खेतासराय कस्बे में भब्य सजावट की गई।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में
लोग शामिल हुये। कस्बे की प्रसिद्ध अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी की टीम
ने नगर को विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट किया था।
जिसे मीडिया के माध्यम से देश दुनिया मे पहुचाने पर युवा पत्रकार मोहम्मद अरशद व शहनवर अंसारी को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया।
यह सम्मान देते हुये अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी के लोगों ने कहा कि
स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करना बड़े ही गर्व की बात है।
इस मौके पर अबदाल अहमद,नवाज अहमद, समीर अंसारी,साकिब खान, सलाउद्दीन अंसारी, युवा सपा नेता अनुराग यादव, मोहम्मद फैजान इराकी, मोहम्मद अलकैस इराकी, फैज खान समेत तमाम लोग रहे।