Jaunpur:रामपुर पुलिस की सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा।
रामपुर पुलिस की सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा।
रामपुर । रामपुर पुलिस द्वारा रास्ता भटकी बालिका को परिवार वालों के हवाले कर देने से स्थानीय लोगों ने रामपुर पुलिस की खुब प्रशंसा की जा रहीं है।
प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को सायंकाल रामपुर पुलिस एण्टीरोमियो टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तथा पैदल गस्त के दौरान रामपुर बरसठी तिराहा के पास एक नाबालिग बालिका आटो रिक्शा के पास खड़ी थी।जो काफी परेशान लग रही थी।पुलिस को संदेह होने पर उक्त बालिका से एंटीरोमियो टीम ने अकेले परेशान स्थिति के बाबत पुछा गया, तो बालिका ने अपना नाम खुशबू देवी पुत्री महेंद्र कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष जो अहिरौली कुत्तुपुर थाना मड़ियाहूं जौनपुर रास्ता भटक कर 20 किमी दूर थाना क्षेत्र रामपुर मे आ गयी थी।
गुमशुदा बालिका के सम्बंध में तत्काल थानाध्यक्ष रामपुर ओमनारायण सिंह ने कंट्रोल रूम आदि के जरिए परिजनों को अवगत कराया गया। रात्रि लगभग 9 बजे अपनी गुमशुदा बेटी को प्राप्त कर पुलिस को धन्यवाद दिया।
रामपुर पुलिस की उक्त कार्यवाही से स्थानीय लोगों ने प्रशंसा किया गया।