Jaunpur:रामपुर पुलिस ने पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये इनामिया फरार दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jaunpur:रामपुर पुलिस ने पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये इनामिया फरार दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट-कमलेश पांडेय

जौनपुर। रामपुर पुलिस को गोवध अधिनियम के तहत काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित दो अपराधी को गिरफ्तार करने में मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल किया है।
रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह मुखबिर से सूचना मिली कि के कुशल गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से संबंधित अभियुक्तगण जिसके ऊपर 25000 रुपए का इनाम है अपने घर पर निवास कर रहा है थोड़ी देर में बरसठी तिराहे पर आकर कहीं भागने के फिराक में है। सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष रामपुर में सब इंस्पेक्टर भगवान यादव एवं हमराही पुलिसगण के साथ बरसठी तिराहे पर पहुंचे। जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्त से पूछताछ किया तो अभियुक्तों ने अपना नाम आजाद उर्फ राजू पुत्र छोटे अली, जमील उर्फ विब्वी पुत्र छोटे अली निवासीगण सहनपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया। पुलिस से दोनों ने अपना जुर्म कबूला। पुलिस ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त में दोनों वांछित चल रहे थे इनके ऊपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा 25000-25000 रुपये का पुरस्कार घोषित गया है। काफी दिनों से तलाश थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर भगवान यादव, दीवान बलवन्त सिंह, अमित राय, अरविन्द कुमार यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, तानसेन रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update