Jaunpur:रामपुर में भाजपा नेता एवं सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ने मारा छापा, व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल

Jaunpur:रामपुर में भाजपा नेता एवं सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ने मारा छापा, व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल
जौनपुर।रामपुर नगर पंचायत के स्थानीय बाजार में शनिवार की शाम जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ने सर्राफा व्यवसाई, पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता की दुकान सीएल ज्वेलर्स पर छापा मारकर रसीद एवं ज्वेलरी की एक-एक सामानों की जांच किया। इस दौरान कमिश्नर की टीम दुकान पर पहुंचते ही वहां मौजूद सभी कर्मचारी और दुकान मालिक को अपने निगहबानी में बैठा दिया।
जिससे वहां अफरा तफरी माहौल बन गया। कमिश्नर ने बताया की यहां जीएसटी के लाखों रुपए का घोटाला पता चला है जांच हो रही है जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
शनिवार की शाम वाराणसी से जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार अपने सहयोगी टीम के साथ जौनपुर जिले के रामपुर थाना अंतर्गत स्थानीय बाजार में स्थित सीएल ज्वेलर्स की दुकान पर शाम चार बजे छापा मारा।
यह दुकान रामपुर के पूर्व प्रधान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्राफा व्यवसाई छेदीलाल जायसवाल की है। छापेमारी के दौरान दुकान पर भाजपा नेता एवं सीएल ज्वेलर्स के सर्राफा व्यवसाई छेदीलाल जायसवाल मौजूद थे।
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की टीम ज्वेलरी की दुकान पर पहुंचते ही गद्दी पर बैठे सर्राफा व्यवसाई छेदीलाल जायसवाल एवं उनके कर्मचारियों को अपनी निगरानी में लेते हुए उन्हें गद्दी से बाहर बैठा दिया। उसके बाद एक कर्मचारी द्वारा ज्वेलरी के सामान एवं अन्य जगहों पर रखे गए रसीद एवं कागजात को निकलवा कर उसकी जांच करना शुरू कर दिया।
करीब देर रात 8:30 बजे जीएसटी टीम की जांच खत्म हुई। इस संबंध में जब डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा की सारे कागजातों का अवलोकन कर लिया गया है और इसकी जांच हो रही है। लाखों रुपए की जीएसटी में हेरा फेरी दिखाई पड़ रही है। इसकी जांच कार्यालय पहुंचने के बाद बारीकियों से की जाएगी जिसके बाद इसका खुलासा किया जाएगा।
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर के द्वारा सीएल ज्वेलर्स पर छापेमारी का पता चलते ही रामपुर बाजार में बड़े-बड़े व्यापारी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर फरार हो गए। देर रात तक रामपुर नगर पंचायत में व्यापारियों एवं सर्राफा व्यवसायों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना रहा।