Jaunpur:रामलीला में सीताहरण का हुआ मंचन

मनोज कुमार सिंह

जलालपुर — क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में शिवमंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को सीता हरण का मंचन हुआ।
इसमें रावण की बहन सर्पूणखा श्री राम से विवाह करना चाहती थी । मना करने पर उसने अपना असली राक्षसी रूप दिखाया तब श्री राम के इसारेपर लक्ष्मण ने उसका नाक कान कतर डाली । तदुपरांत सर्पूणखा के कहने पर खर व दूषण ने श्री राम से युद्ध करके यमलोक पधार गये । फिर सर्पूणखा रावण के पास गयी और बोली खर दूषण मारे गये ।

आप कुछ करो । मेरी नाक गयी सो गयी अपनी अपनी नाक संभालो तुम यह कहकर संपूर्णखा ने रावण को युद्ध के लिए उकसाया और रावण ने मामा मारीच के सहयोग से सीता माता का हरण कर लिया । इस अवसर पर तेज बहादुर सिंह बब्बू , गुड्डू सिंह , गुड्डू श्रीवास्तव, मुकुल सिंह, राघवेंद्र मिश्रा उर्फ बड़े , विवेक सिंह, भुल्लन मिश्रा ,अरविंद सिंह शुद्धू, कमल सिंह, राजन मिश्रा, विजेंद्र सिंह झुन्ना, अशोक सिंह , केदार सिंह , मोहम्मद गुलाम के अलावा समस्त रामलीला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update