Jaunpur:विद्यालय में मिशन शक्ति के प्रति किया गया जागरूक, सीओ ,थाना प्रभारी सहित महिला कांस्टेबल ने बताएं शोषण से बचाव के टिप्स

Jaunpur:विद्यालय में मिशन शक्ति के प्रति किया गया जागरूक,

सीओ ,थाना प्रभारी सहित महिला कांस्टेबल ने बताएं शोषण से बचाव के टिप्स-

विक्की कुमार गुप्ता

मुंगराबादशाहपुर। सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीओ अतर सिंह व थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने छात्राओं को शिक्षा के साथ देश की प्रगति में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन समेत महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई।


इस दौरान को अतर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रास्तों में यदि कोई व्यक्ति उन्हें परेशान करता है तो उसका डटकर सामना करें। यदि जरा सी भी असहिष्ठा महसूस हो तो वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, महिला पावर हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपात सहायता 112 आदि टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर तुरंत आपात सहायता प्राप्त कर सकती है।
थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवेश, घर के आसपास कहीं भी बालिकाएं छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट का अक्सर शिकार होती है। इस स्थिति में मुझे तुम अपने परिजनों एवं अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी देनी चाहिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर संपर्क कर भी सुरक्षा सहायता ले सकती है। महिला सिपाहियों ने सशक्त नारी सशक्त, प्रदेश का संदेश देते हुए बताया कि पुलिस सदैव छात्रों व महिलाओं की मदद के लिए 24 घंटा तत्पर रहती है कोई भी समस्या हो 112,181 ,1076,1090 आदि पर सूचना देकर सहायता प्रदान की जा सकती है। इस अवसर पर प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), प्रधानाचार्य शिव चंद तिवारी, महिला कांस्टेबल शिवानी सिंह व इंदू वर्मा, हेड कांस्टेबल संजीव सिंह,कांस्टेबल दिनेश कुमार सरोज, अजय राय,शिवांशु ओझा, जाकिर हुसैन व रंजीत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update